सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर अगवा कर बनाया हवस का शिकार

The accused implicated the minor in his trap and  made her victim of a whistle
सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर अगवा कर बनाया हवस का शिकार
सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर अगवा कर बनाया हवस का शिकार

डिजिटल डेस्क, सतना। सोशल मिडिया के जरिए पहले दोस्ती की, फिर मोबाइल नम्बर लेकर बातचीत करने लगे। आरोपियों ने नाबालिग को अपने जाल में फंसाया और मैहर माता रानी के दर्शन कराने के बहाने बुलाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करे हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल व  ट्रक भी जप्त कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के झांसे में फंसाकर नाबालिग को अगवा करने और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक और ट्रक जब्त कर लिया। पन्ना जिले की सलेहा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग लडक़ी ने फेसबुक पर एकाउंट बनाया था, जिसमें अमदरा थाना क्षेत्र के रैगवां निवासी शैलेन्द्र पटेल पिता सरोज सिंह पटेल उम्र 24 वर्ष ने कुछ माह पूर्व दोस्ती का संदेश भेजा, तो लडक़ी ने स्वीकार कर लिया जिसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी, फिर उन्होंने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और वाट्सअप पर संदेशों का अदान-प्रदान करने लगे। नाबालिग का भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने 5 अक्टूबर को फोन कर सलेहा बस स्टैंड बुलाया और मैहर दर्शन कराने के बहाने रिश्तेदार विनोद उर्फ झल्लू पटेल पिता गैबी प्रसाद पटेल की बाइक पर बैठाकर रवाना हो गया, लेकिन मंदिर जाने की बजाए आरोपी उसे अमदरा मोड़ पर ले गया जहां खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफअी 3221 के पिछले हिस्से में ले जाकर हवस का शिकार बना लिया। भरोसा टूटने के बाद पीडि़ता ने घर जाने की इच्छा जताई, तो युवक ने मना कर दिया। उसके इरादों को भांप कर पीडि़ता ने गुनौर में छोडकऱ चले जाने का प्रस्ताव दिया, तो आरोपी मान गया और विनोद को भी साथ ले लिया, वहां पर सूने घर में बंधक बनाकर कई बार नाबालिग के साथ ज्यादती की। 6 अक्टूबर को आरोपी व उसका साथी मुंह बंद रखने की धमकी देकर फरार हो गए।

तब थाने पहुंचा मामला
आरोपी के चंगुल से छूटकर पीडि़ता अपने घर पहुंची और परिजन को आपबीती से अवगत कराई, जिसके बाद 9 अक्टूबर को माता-पिता उसे सलेहा थाने ले गए, जहां पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 376-2-घ, 342, 506, 34 तथा पास्को एक्ट के तहत कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिरों की मदद से कई जगह दबिश देेने के बाद शनिवार शाम को रैगवां से शैलेन्द्र को दबोच लिया गया जिसने जुर्म कुबूल करते हुए साथी विनोद का नाम बताया तो पुलिस उसे भी पकड़ लाई। इतना ही नहीं बाइक व ट्रक भी जब्त कर लिया, सोमवार सुबह दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   16 Oct 2018 11:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story