- Home
- /
- पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी, तीन...
पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी, तीन राज्यों में तलाशी के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड को 40 दिन बीत चुके है। इस हत्या के मामले में शामिल आठवां आरोपी शमीम फिरोज अभी भी पुलिस तथा एनआईए की गिरफ्त से बाहर बताया गया है। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। फरार शमीम की तीन राज्य में तलाश करने के बावजूद वह अमरावती छोड़ हमेशा के लिए फरार होने की चर्चाएं सुर्खियांे में है। जानकारी के अनुसार 21 जून की रात उमेश कोल्हे की हत्या के पूर्व दोपहिया पर दो हमलावरों को गाड़ी पर बैठाकर शमीम फिरोज घटनास्थल पर पहंुचा था| और उमेश कोल्हे की गर्दन पर चाकू से वार करने के बाद शमीम ने ही अन्य दोनों हमलावरांे को साथ लेकर फरार हुआ था, लेकिन जब इस सारे मामले की हकीकत खुलकर सामने आई तब तक शमीम फिरोज अमरावती से परिवार के साथ फरार हो चुका था। एक के बाद एक सात आरोपी गिरफ्तार किए गए। घटना की हकीकत सामने आते ही समूचे देशभर में तहलका मचा रहा। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है किंतु फरार शमीम फिरोज पिछले 40 दिनों से परिवार समेत फरार बताया गया है। पुलिस तथा एनआईए ने महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात और बिहार में शमीम की तलाश की, लेकिन कहीं भी वह हाथ नहीं लग पाया। जानकारी यह भी है कि शमीम अपने परिवार के साथ हमेशा के लिए अमरावती छोड़ भागा है। इस मामले में एनआईए अब किस तरह का कदम उठाती है, यह देखना होगा।
Created On :   1 Aug 2022 11:48 AM IST