जंगली सुअर का शिकार करने के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण वन मण्डल पन्ना के निर्देशन में और उप वनमंडल अधिकारी पवई के मार्गदर्शन में दिनांक १२ जनवरी २०२३ को ग्राम सिमरा कला में वन विभाग के द्वारा दबिश दी गई और मौके पर गोधन वल्द लुटिया पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी सिमराकला को सुअर के कच्चे मांस के साथ पकड़ा गया। जिस पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने बताया कि निरंतर गश्ती और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के कारण परिक्षेत्र अंतर्गत होने वाले शिकार के मामलों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक पटोरी धनीराम नापित, वन रक्षक कुलदीप साहू, अशोक बागरी व रोहित गुप्ता शामिल रहे।
Created On :   13 Jan 2023 4:40 PM IST