वरुड़ में चोरी करने वाले आरोपी को नागपुर बस स्टैंड पर दबोचा

The accused of theft in Varud arrested at Nagpur bus stand
वरुड़ में चोरी करने वाले आरोपी को नागपुर बस स्टैंड पर दबोचा
ग्रामीण अपराध शाखा ने की कार्रवाई वरुड़ में चोरी करने वाले आरोपी को नागपुर बस स्टैंड पर दबोचा

डिजिटल डेस्क,वरूड़(अमरावती)।वरूड़ में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण अपराध शाखा का दल आरोपी की तलाश में था। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने आरोपी को नागपुर शहर के गणेशपेठ परिसर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में आरोपी ने वरूड़ शहर की पांच चोरी की घटना की कबूल की है। उसके पास से पुलिस ने चोरी का माल भी जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वलगांव निवासी नागेश सुभाष तायडे (30) है। 

बताया जाता है कि वरूड़ शहर के बस स्टैंड के पीछे रहने वाले सचिन शेषराव पुसदेकर नामक व्यक्ति के बंद मकान के ताले तोड़कर किसी ने 15 नवंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके पूर्व भी वरूड़ शहर में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही थीं। इस कारण जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने ग्रामीण अपराध शाखा को भी आवश्यक सूचना दी थी।  यह दल आरोपी की तलाश में मंगलवार की रात वरूड़ तहसील में पेट्रोलिंग कर रहा था तभी उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी चोरी का माल बेचने की तैयार में है और उसने लाल शर्ट और नीले रंग का जींस पैंट पहन रखा है। वह निजी वाहन से नागपुर गणेशपेठ की तरफ गया है। इस जानकारी के आधार पर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने नागपुर रवाना होकर बताए गए वर्णन के मुताबिक युवक को बस स्टैंड परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए कब्जे में लिया। उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नागपुर से वह वरूड़ पहुंचकर बंद मकानों को जायजा कर रात के समय चोरी की घटना को अंजाम देता था। उसने वरूड़ शहर में पांच चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसके पास से 41 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है।  आरोपी से चोरी के और भी मामले उजागर होने की संभावना है। 

Created On :   25 Nov 2021 7:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story