दंपति से 5 लाख रुपए छीनकर भागे आरोपी

The accused ran away after snatching Rs 5 lakh from the couple
दंपति से 5 लाख रुपए छीनकर भागे आरोपी
बैंक के सामने दिनदहाड़े लूट दंपति से 5 लाख रुपए छीनकर भागे आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लुटेरे बैंक के सामने सेवानिवृत्त सहायक उप-निरीक्षक से पांच लाख रुपए छीनकर फरार हो गए।  दिनदहाड़े हिंगना रोड पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। प्रकरण एमआईडीसी थाने में किया गया है। लुटेरे आंध्र प्रदेश के होने का संदेह है। फुटेज के आधार पर लुटेरों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

रुपए निकालने के बाद बैंक के सामने वाहन पर बैठते समय लूटा
गुड़लक सोसायटी, गाड़गे नगर निवासी मीना विश्वकर्मा (62) गृहिणी है। पति शिवप्रसाद विश्वकर्मा अर्धसैनिक बल से बतौर सहायक उप-निरीक्षक सेवानिवृत्त है। विश्वकर्मा दंपति को पांच लाख रुपए की जरूरत होने के कारण वे  एसबीआई की शाखा में गए। बैंक ने उन्हें रकम देने से मना करते हुए कहा कि, पहले आवेदन करो और दूसरे दिन रकम लेकर जाओ। आवेदन देने के बाद गुरुवार को विश्वकर्मा दंपति पांच लाख रुपए लेने बैंक गए। रकम लेकर बैंक से निकलने के बाद शिवप्रसाद दोपहिया वाहन पर सवार हो गया। 

वाहन पर आए और झटका मारकर छीना बैग
रकम मीना के पास बैग में थी। जैसे ही मीना वाहन पर बैठी, दोपहिया वाहन पर आए दो लुटेरे झटका मारकर मीना के हाथ से रकम से भरा बैग छीनकर भाग गए। दिनदहाड़े बैंक के सामने हुई घटना से हड़कंप मचा रहा। लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज बरामद िकए गए हैं। कहा जा रहा है कि, लुटेरे आंध्र प्रदेश के हैं। प्रकरण दर्ज किया गया है। सहायक उप-निरीक्षक राजाराम ढोरे मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। 
 

Created On :   5 March 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story