जेल परिसर से पुलिस के हाथ को झटका देकर भागा आरोपी

The accused ran away from the jail premises by shocking the hands of the police
जेल परिसर से पुलिस के हाथ को झटका देकर भागा आरोपी
कोर्ट ने भेजा था न्यायिक हिरासत में जेल परिसर से पुलिस के हाथ को झटका देकर भागा आरोपी

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिला न्यायालय ने एक आरोपी को विभिन्न धाराओं के चलते न्यायिक हिरासत में भेजा था, जिससे सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारी उसे अमरावती जिला मध्यवर्ती जेल में ले जा रहे थे। पुलिस आरोपी काे जेल परिसर में लेकर पहुंची। कार्रवाई के चलते आरोपी को परिसर में खड़ा किया था, तभी उसने लघुशंका का बहाना बनाया। पुलिस उसे जेल के पीछे झाड़ियों में ले गई। इस बीच आरोपी ने झटका दिया और फरार हो गया।  फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम गजानन अरुण आत्राम (40, अशोक नगर, अमरावती) है। गजानन आत्राम पर गाडगेनगर पुलिस थाने में धारा 354, 452, 324 के तहत मामला दर्ज है। मामले में पुलिस ने गजानन आत्राम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी काे जेल वारंट देने से उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी संजय सगणे आरोपी को लेकर जेल पहुंचे, लेकिन उस समय जेल मेंं आरोपी के रिलीफ का समय होने से उन्हें थोड़ी देर रुकना पड़ा। इसी दौरान गजानन आत्राम ने लघुशंका का  बहाना किया। उसे लेकर पुलिस कर्मी संजय सगणे जेल के पास की सागौन की झाड़ी के पास ले गए। वहां गजानन ने पुलिस के हाथ को झटका देकर वह तार के कंपाउंड से भाग निकला। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उसे काफी देर तक तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। गाडगेनगर थाने में कार्यरत एएसआई सुनील अवसरमल ने मामले की शिकायत फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की। पुलिस ने धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   16 Aug 2022 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story