"गेम' करने की धमकी देने वाला आरोपी पकड़ाया

The accused who threatened to do game was arrested
"गेम' करने की धमकी देने वाला आरोपी पकड़ाया
हत्या का प्रयास "गेम' करने की धमकी देने वाला आरोपी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क,नागपुर। दोस्तों के साथ बात कर रहे युवक को एक आरोपी ने "गेम करने' की धमकी देते हुए उस पर कोयतानुमा हथियार से हमला करने का प्रयास किया। हमले में युवक का दोस्त जख्मी हो गया। जरीपटका पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया। घटना के एक घंटे बाद ही जरीपटका पुलिस ने आरोपी राहुल अनिल खोब्रागड़े (24) को धरदबोचा। बाराखोली चौक, जरीपटका निवासी    रितेश उर्फ कर्मा खोब्रागड़े ने जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

कोयतानुमा हथियार से किया हमला : गत 17 मार्च को रात करीब 11.15 बजे  रितेश अपने दोस्त  हिमांशु तांबे व प्रतीक बोरकर से मिलने बड़ा बौद्ध विहार, इंदोरा गया था। रितेश व मित्र आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान राहुल खोब्रागड़े, आंबेडकर नगर, इंदोरा निवासी अपने दोपहिया वाहन पर वहां पहुंचा और रितेश व उसके मित्रों को गाली-गलौज करने लगा। रितेश और दोस्तों से कहने लगा ‘मेरी गली में क्या कर रहे हो’, तो  राहुल से कहा, बातचीत कर रहे हैं।  यह सुनकर राहुल ने कमर से कोयतानुमा हथियार निकाला और प्रतीक बोरकर के हाथ में देते हुए गाली-गलौज करने लगा। प्रतीक ने हाथ से उस हथियार को फेंक दिया, तो हथियार उठाकर गाली-गलौज करते हुए रितेश से कहा कि, ‘मैं तेरा गेम ही कर देता हूं’। राहुल ने हथियार से रितेश के गाल पर हथियार से वार किया, तो हिमांशु तांबे ने वार को अपने हाथ पर रोक लिया, जिससे उसका  हाथ जख्मी हो गया। 

शोर मचाया, तो भाग खड़ा हुआ आरोपी : रितेश व उसके मित्रों ने शोर मचाया, तो आरोपी राहुल खोब्रागड़े वहां से भाग खड़ा हुआ। हिमांशु को उसके दोस्त पहले अस्पताल ले गए। पश्चात रितेश खोब्रागड़े ने जरीपटका थाने में शिकायत की। उप-निरीक्षक गेडाम ने आरोपी राहुल खोब्रागड़े पर धारा 307, 294, 506(ब) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  
 


 

Created On :   19 March 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story