प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करनेवाले  दुकानदारों पर गिरी कार्रवाई की गाज

The action fell on the shopkeepers who used plastic foil
प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करनेवाले  दुकानदारों पर गिरी कार्रवाई की गाज
प्रशासन सख्त प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करनेवाले  दुकानदारों पर गिरी कार्रवाई की गाज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा प्रशासन द्वारा गुरुवार 10 मार्च को शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एक प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी प्राप्त होने पर संबंधित व्यवसायी से जुर्माना वसूल किया गया।  जानकारी के मुताबिक मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के निर्देश पर वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डाॅ. सीमा नैताम के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक ए.आर. कुलकर्णी, विनोद टांक, मिथुन उसरे, सोपान माहुलकर, सतीश राठोड और इमरान खान के दल ने बडनेरा दक्षिण जोन क्र. 4 अंतर्गत अानेवाले साईनगर, नवाथे चौक परिसर में प्लास्टिक पन्नी जब्ती अभियान चलाया। एक प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी मिलने पर संबंधित व्यवसायी से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इस व्यवसायी को कपड़ा और कागज की थैली का इस्तेमाल करने की सूचना दी गई। 

Created On :   11 March 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story