- Home
- /
- खाते में राशि फिर भी चैक बाउंस,...
खाते में राशि फिर भी चैक बाउंस, उपभोक्ता फोरम ने बैंक पर लगाया जुर्माना

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। खाते में पर्याप्त राशि होने के बावजूद चैक बाउंस करना भारतीय स्टेट बैंक को महंगा पड़ गया। इसके बाद जिला उपभोक्ता फोरम के आदेश पर बैंक को हर्जाना देना होगा।
दरअसल चैक बाउंस किए जाने पर बैंक की खाताधारी मंजूला चौधरी ने जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया था। फोरम ने जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसबीआई की शाखा झुर्रे के खिलाफ चैक अनादरण चार्ज, सेवा में कमी और मानसिक क्षति हेतु हर्जाना भुगतान करने के आदेश पारित किए हैं।
परिवादी की ओर से अधिवक्ता डॉ आनंद मोहन वर्मा ने बताया कि आवेदिका शिक्षिका मंजूला चौधरी ने 17 हजार 950 रुपए का चैक इंडसइंड बैंक शाखा छिंदवाड़ा को भुगतान किया था। उनके बैंक खाते में 19 हजार 628 रुपए 85 पैसे होने के बाद भी एसबीआई शाखा प्रसन्न विहार कॉलोनी झुर्रे ने खाते में अपर्याप्त राशि की टीप डालकर चैक निरस्त कर दिया। इसके खिलाफ 19 जुलाई 2016 को शिक्षिका मंजूला चौधरी ने उपभोक्ता फोरम में आवेदन किया।
सभी पक्षों की सुनवाई के बाद फोरम ने 18 जुलाई को अपना फैसला सुनाया। फोरम ने एसबीआई शाखा प्रसन्न विहार कॉलोनी झुर्रे को 345 रुपए चैक अनादरण चार्ज, सेवा में कमी पर 6 हजार रुपए, मानसिक क्षति हेतु 2 हजार रुपए और बाद व्यय 2 हजार रुपए का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।
Created On :   21 July 2017 11:29 AM IST