लाभार्थियों के खाते में नहीं आई योजना की राशि, सरकार के आदेश ने डाला संकट में

The amount of the scheme did not come into the account of the beneficiaries, the government order put it in crisis
लाभार्थियों के खाते में नहीं आई योजना की राशि, सरकार के आदेश ने डाला संकट में
लाभार्थियों के खाते में नहीं आई योजना की राशि, सरकार के आदेश ने डाला संकट में

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  राज्य सरकार ने संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों के खाते में जमा की जाने वाली निधि का काम एक्सिस बैंक से हटाकर आईडीबीआई बैंक को दिया। राज्य सरकार ने अक्टूबर महीने में ही अनुदान जारी कर दिया, लेकिन सैकड़ों लाभार्थियों के खाते में एक महीने बाद भी निधि जमा नहीं हो सकी। जिले में लाभार्थियों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है आैर इतने लाभार्थियों के खाते में समय पर निधि डालने में बैंक को परेशानी हो रही है। लाभार्थी हर दिन कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को कोस रहे हैं। अधिकारी सिर्फ इतना ही जवाब देेते हैं कि, हमारी तरफ से निधि भेज दी गई है।

जिले में 2 लाख से ज्यादा लाभार्थी
राज्य सरकार ने लाभार्थियों के खाते में निधि जमा करने की जिम्मेदारी दो महीने पहले ही एक्सिस बैंक की जगह आईडीबीआई बैंक को दी है। जिले में 2 लाख से ज्यादा लाभार्थी हैं, जिनके खाते में सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से हर महीने 1000 व 1100 रुपए डाले जाते हैं। लाभार्थियों के खाते अलग-अलग राष्ट्रीयकृत बैंकों में हैं। सरकार से अनुदान जारी होने के बाद प्रशासन की तरफ से एकमुश्त निधि आईडीबीआई बैंक को भेजी गई। आईडीबीआई की तरफ से संबंधित लाभार्थियों के खाते में  निधि जमा करना है। एक महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन अभी तक सभी के खाते में निधि जमा नहीं हो सकी। लाभार्थी हर दिन संजय गांधी निराधार योजना कार्यालय पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी केवल इतना ही बताने की स्थिति में है कि, निधि बैंक में भेज दी गई है। लाभार्थी जब बैंक पहुंचते है, तो वहां से उन्हें निधि नहीं आने का जवाब मिलता है। निधि का दुरुपयोग न हो, इसलिए बुजुर्ग व अशिक्षित लाभार्थियों को एटीएम कार्ड नहीं दिए जाते। इस कारण इन्हें बैंक जाकर ही पूछताछ करनी पड़ती है।

सभी लाभार्थियों को भेजी गई है निधि
सरकार की तरफ से अनुदान मिला आैर सभी लाभार्थियों को निधि भेजी गई है। किसी लाभार्थी को 3-4 महीने की, तो किसी को 2 महीने की निधि भेजी गई है। निधि लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा हो रही है। हमारी तरफ से सभी लाभार्थियों को निधि जारी की गई है। अगर किसी के खाते में निधि जमा नहीं हुई, तो तकनीकी खामी हो सकती है। ऐसे लाभार्थी  कार्यालय आकर निधि के संबंध में जांच-पड़ताल कर सकते हैं। 
-चैताली सावंत, तहसीलदार, संजय गांधी निराधार योजना नागपुर

 

Created On :   7 Nov 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story