- Home
- /
- विद्यार्थियों को सिखाई जा रही...
विद्यार्थियों को सिखाई जा रही मिट्टी के गणपति बनाने की कला

डिजिटल डेस्क, मोर्शी(अमरावती)। आगामी कुछ दिनों में राज्य के हर घर में और सार्वजनिक स्थानों पर श्री की मूर्ति की स्थापना की जानेवाली है। पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक रही प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेश मूर्तियों की बजाए मिट्टी के गणेश बनाने पर प्रशासन द्वारा जोर दिया रहा है लेकि स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के कला शिक्षक शिवहरी बाजारे व सचिन चोपडे ने शाला के विद्यार्थियों को मिट्टी से बननेवाली और उतनी ही आकर्षक व पर्यावरण पूरक गणेश मूर्ति बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्हें इस बाबत प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अभी तक इन शालाएं विद्यार्थियों ने अपने हाथों से अनेक मिट्टी की गणेश मूर्ति बनाई है। नागरिकों में जनजागरण कर उन्हें पीओपी की मूर्ति की बजाय, मिट्टी की गणेश मूर्ति की स्थापना करने का अनुरोध किया जाएगा। ऐसा चित्रकला शिक्षक शिवहरी बाजारे ने कहा।
Created On :   16 Aug 2022 2:26 PM IST