नागपुर मनपा के आरोपियों की जमानत टली

The bail of the accused of Nagpur Municipal Corporation was postponed
नागपुर मनपा के आरोपियों की जमानत टली
स्टेशनरी घोटाला नागपुर मनपा के आरोपियों की जमानत टली

डिजिटल डेस्क, नागपुर । महानगरपालिका में स्टेशनरी घोटाले के पांच आरोपियों की जमानत अर्जी पर जिला न्यायालय में सुनवाई के बाद फैसला टाल दिया है। आरोपी अतुल सकोरे, कोलबा साकोरे, मोहन पडवंशी, आफाक अहमद, राजेश मेश्राम पर 67 लाख रुपए के घोटाले का आरोप है। कोविडकाल में बिना स्टेशनरी सप्लाय किए स्वास्थ्य विभाग से एक ही व्यक्ति की पांच कंपनियों को बिल भुगतान का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में वित्त व लेखा अधिकारी, सहायक आयुक्त समेत पांच अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। मामला पुलिस में भी पहुंचा। इसके बाद सप्लायर कंपनी के दो व्यक्ति तथा मनपा के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने जमानत के लिए जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई पूरी हुई। फैसला कल तक के लिए टाल दिया गया है।

Created On :   13 Jan 2022 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story