निराधारों को पांच माह से नहीं मिला मानधन 

The baseless did not get the honorarium for five months
निराधारों को पांच माह से नहीं मिला मानधन 
गड़चिरोली निराधारों को पांच माह से नहीं मिला मानधन 

डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली)। संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को विगत 5 माह से मिलनेवाला मानधन सरकार की अनदेखी के कारण लंबित है। फलस्वरूप लाभार्थियों पर भुखमरी की नौबत आयी है। सरकार की ओर से वृद्धावस्था, श्रवणबाल, विधवा, सिकलसेल, हत्तीरोग, कुष्ठरोेग, कर्णबधिर, दिव्यांग आदि को विभिन्न योजना के माध्यम से मानधन दिया जाता है। किंतु विगत 5 माह से निराधारों का मानधन प्रलंबित होने से तहसील के दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्र के लाभार्थी धानोरा शहर के बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। किंतु राशि जमा नहीं होने से निराश होकर गांव लौटते हैं। पैसे नहीं होने के कारण दूरदराज से लाभार्थी पैदल आते हैं। किंतु मानधन के अभाव में लाभार्थी त्योहार भी नहीं मना पा रहे हैं। विगत 5 माह से विभिन्न योजनाओं का मानधन प्रलंबित होने से लाभार्थियों को मुश्किलों में दिन काटने पड़ रहे हंै। इसलिए जल्द अनुदान की राशि देने की मांग लाभार्थियों द्वारा की जा रही है। 

 

Created On :   7 Oct 2022 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story