सड़कों के गड्ढों से जुड़े मुद्दे की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में जल्द तय होगी पीठ 

the bench will soon be decided in the High Court to hear the issue related to the potholes of the roads.
सड़कों के गड्ढों से जुड़े मुद्दे की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में जल्द तय होगी पीठ 
याचिका दायर सड़कों के गड्ढों से जुड़े मुद्दे की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में जल्द तय होगी पीठ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट में सड़कों के गड्ढे से जुड़ी परेशानी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए जल्द ही पीठ तय की जाएगी। जिसे इस मामले की सुनवाई सौंपी जाएगी। शनिवार को अधिवक्ता मनोज शिरसाट ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ के सामने सड़कों के गड्ढों  से जुड़ी शिकायत को लेकर दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई की शुरुआत करने का आग्रह किया। अधिवक्ता शिरसाट ने खंडपीठ के सामने कहा कि सड़कों के गड्ढो के चलते लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है। इसके अलावा इसके चलते सामान का भी नुकसान होता है। सड़कों की मरम्मत कर गड्ढो का न खत्म किया जाना लोगों के मौलिक अधिकार का हनन है। इस पर खंडपीठ ने अधिवक्ता शिरसाट को कहा कि वे वह सारी जानकारी रिकार्ड में लाए जिसे वह चाहते है कि कोर्ट उस पर विचार करे। जल्द ही इस मामले की सुनवाई के लिए पीठ तय की जाएगी और उसे मामला सौप दिया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2013 में हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायमूर्ति मोहित शाह ने सड़को के गड्ढों के मुद्दे का स्वयं संज्ञान लिया था। इस बारे में न्यायमूर्ति गौतम पटेल की ओर से पत्र लिखा गया था। जिसे जनहित याचिका में परिवर्तित किया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने साल 2018 में सड़कों के गड्ढो को खत्म करने को लेकर राज्य सरकार व स्थानिय निकायों को कई निर्देश जारी किए थे। जिनका पालन न किए जाने का दावा करते हुए अधिवक्ता रुजु ठक्कर ने भी कोर्ट में याचिका दायर की है। 
  

Created On :   20 Aug 2022 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story