- Home
- /
- नववर्ष में मनेगा ऐतिहासिक शंकुतला...
नववर्ष में मनेगा ऐतिहासिक शंकुतला ट्रेन का जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा (अमरावती)। संपूर्ण महाराष्ट्र में अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए पहचाने जाने वाले अचलपुर शहर में नववर्ष में "शकुंतला" ट्रेन का जन्मोत्सव मनाया जाएगा । जुड़वा नगरी में मौजूद इस ट्रेन को 109 वर्ष होने जा रहे। अब इस ऐतिहासिक गाड़ी का भी 110वां जन्मोत्सव 1 जनवरी के दिन मनाया जाएगा। इसका आयोजन "शकुंतला बचाओ रेलवे समिति" कर रही है। जुड़वा नगरी की यह ऐतिहासिक धरोहर फिलहाल बंद है, जिससे लोगों में काफी निराशा है। बंद शकुंतला को शुरू करने के लिए सांसद सहित सभी द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
इस ट्रेन को पुनः शुरू करवाने शकुंतला बचाओ समिति कई वर्षों से लड़ रही है। 1 जनवरी को ही शकुंतला ट्रेन का जन्मदिन है। इसलिए इस अवसर को बड़ी धूमधाम से मना कर सरकार तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा। यह ट्रेन शहरवासियों के लिए केवल यात्रा का जरिया नहीं, बल्कि धरोहर भी है। शकुंतला बचाओ समिति ने विधान परिषद सदस्य िवधायक श्रीकांत भारतीय से मिलकर इस कार्यक्रम की जानकारी भी दी व उनसे फिर एक बार अनुरोध किया कि सरकार फिर से इस शकुंतला को पूर्ण रूप से शुरू हुई करें और इसका कायाकल्प भी करें, ताकि शहरवासियों के लिए आने वाले दिनों में उसकी सुविधा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर सर्वदलीय समिति ने विधायक भारतीय को इस मांग का ज्ञापन भी सौंपा। गर्ल्स हाईस्कूल परतवाड़ा में हुई इस बैठक में सत्याग्रही योगेश खानजोडे,गजानन कोल्हे, राजा धर्माधिकारी, हरिशंकर अग्रवाल, संतोष नरेडी, संजय डोंगरे, संजय जोशी, प्यारेलाल प्रजापति के साथ भाजपा के रुपेश ढेपे, अभय मातणे, प्रवीण तोंडगावकर, निलेश सातपुते शिवसेना पदाधिकारी ओमप्रकाश दीक्षित,अनिल भाया तायडे, कांग्रेस के बालासाहेब वानखडे सहित अनिरुद्ध मिश्रा, राजन जयस्वाल, रविकांत खंडेलवाल उपस्थित थे।
Created On :   26 Dec 2022 4:11 PM IST