- Home
- /
- 3 दिन पहले दवा लेने निकला था घर से,...
3 दिन पहले दवा लेने निकला था घर से, माॅल की पार्किंग में मिला एएसआई के बेटे का शव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंजे चौक के पास फॉर्च्यून मॉल की पार्किंग में एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) के बेटे का शव मिला है। वह 17 मार्च को दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली है। इसलिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। धंतोली पुलिस मामले की जांच में जुटी है
3 दिन से लापता था
स्थानीय अपराध शाखा में तैनात एएसआई नरेंद्र सिंह बघेल के बेटे अभिषेक बघेल (26) की पांचपावली थाना क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। वह 17 मार्च को माइग्रेन की दवा लेने घर से निकला था। इसके बाद वह लौटा नहीं। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। वाठोड़ा थाने में अभिषेक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इस बीच, शुक्रवार की दोपहर 2 बजे फॉर्च्यून मॉल के चौकीदार ने पार्किंग में शव मिलने की सूचना दी। पास में ही मोटरसाइकिल (एमएच 31 एसी 9984) भी पड़ी थी
नशा करने की थी आदत
धंतोली थाने के निरीक्षक दिलीप लांड़गे मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला होने से निरीक्षक दिलीप लांड़गे ने इनकार किया है। उनका कहना है कि अभिषेक को नशा करने की आदत थी। इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि नशे की हालत में अभिषेक का मोटरसाइकिल मॉल की पार्किंग की दीवार से टकराई होगी। सिर में चोट लगने से मौत हो गई होगी। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है
पार्किंग में कैसे पहुंचा
लॉकडाउन के कारण मॉल बंद है। इसलिए पार्किंग भी बंद है। ऐसे में पार्किंग में अभिषेक कैसे पहुंचा। वहां के सुरक्षाकर्मी कहां थे। किसी को इसकी भनक क्यों नहीं लगी।
Created On :   20 March 2021 3:04 PM IST