- Home
- /
- दामाद और बेटों के साथ मिलकर पति की...
दामाद और बेटों के साथ मिलकर पति की हत्या- हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शराब पीकर रोज- रोज घर पर झगड़ा करने वाल पति को अंतत: परेशान पत्नी ने लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में बताया गया है कि अमरवाड़ा के ग्राम लहगडुआ से गौघाट मार्ग पर एक किसान का शव रक्तरंजित हालत में मिला था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मृतक के सिर पर लगी चोटें की वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या की साजिश उसके परिजनों ने ही रची है। पति द्वारा शराब के नशे में विवाद करने से परेशान पत्नी ने दामाद और बेटों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने चारों को आरोपी बनाकर हत्या का मामला दर्ज किया है।
खेत में आग लगाने की दी थी धमकी
टीआई गोपाल सिंह जगेत ने बताया कि आठ नवंबर की सुबह 45 वर्षीय संतराम वर्मा का शव लहगडुआ के समीप मिला था। संदेह के आधार पर उसके परिजनों से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि घटना वाली रात संतराम वर्मा शराब के नशे में परिवार वालों से विवाद कर खेत में रखे मक्का को आग लगाने की बात कहकर घर से निकला था। विवाद से परेशान उसकी पत्नी शिवकली बाई अपने दामाद गजेन्द्र वर्मा, 18 वर्षीय बेटा महेन्द्र वर्मा और नाबालिग बेटे के साथ खेत पहुंची और उस पर लाठियों से हमला कर दिया। हत्या के बाद संतराम वर्मा का शव खेत से उठाकर सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
हर रोज होता था विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक संतराम वर्मा का उसके परिजनों से लगभग रोज ही विवाद हुआ करता था। घटना वाली रात भी शराब के नशे में धुत संतराम का उसके परिजनों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद खेत गए संतराम को उसके परिवार वालों ने मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य मिटाने उन्होंने खेत से लगभग पांच सौ मीटर दूर सड़क पर शव फेंक दिया था।
Created On :   14 Nov 2018 1:12 PM IST