- Home
- /
- डॉ. मिश्र पर केंद्रित 'कविता से...
डॉ. मिश्र पर केंद्रित 'कविता से आलोचना तक' ग्रंथ लोकार्पित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुप्रतिष्ठित समीक्षक एवं प्रख्यात साहित्यकार प्राध्यापक डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की षष्ठिपूर्ती की मंगलबेला में शुभकामना प्रसंग का भव्य आयोजन नर्मदा महाविद्यालय के सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ। डॉ. सीतासरन शर्मा विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीश देवपुजारी अखिल भारतीय महामंत्री संस्कृत भारती की अध्यक्षता में आयोजित साहित्य कार्यक्रम में नीरज दीक्षित प्रांतीय संगठन मंत्री संस्कृत भारती, सोमेश परसाई प्रतिष्ठित धर्माचार्य एवं डॉ. बीसी जोशी प्राचार्य नर्मदा महाविद्यालय के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ कृष्ण गोपाल मिश्र की साहित्य समीक्षात्मक उपलब्धियां पर केंद्रित लघु फिल्म के प्रदर्शन से किया गया।
साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के पूर्व निदेशक डॉ. देवेंद्र दीपक और राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं हिंदी भवन भोपाल के संचालक मंत्री डॉ कैलाशचंद्र पंत, डॉ. हरिशंकर द्विवेदी, डॉ. संतोष व्यास एवं डॉ. मिश्र के परिजनों से चर्चा करके सुधीर आजाद द्वारा बनाई गई इस फिल्म को दर्शकों ने विशेष रूप से पसंद किया। मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। इस अवसर पर मं वीणा पाणी संस्था के विद्यार्थियों की सांगीतिक प्रस्तुतियों में सरस्वती वंदना स्वागत और डॉ. मिश्र की कविताओं का गायन प्रस्तुत किया गया।
डॉ बीसी जोशी के स्वागत उद्बोधन एवं डॉ विनोद निगम ने काव्य पाठ कर डॉ. मिश्र को शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि नीरज दीक्षित ने समाज निर्माण में साहित्यकारों के दायित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि साहित्य समाज के कल्याण के लिए रचा जाता है अतः राजनेताओं को यह दायित्व बनता है कि वे साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने डॉ. मिश्र के साहित्यिक प्रदेय को भी रेखांकित किया। सोमेश परसाई ने वेद मंत्रों का सस्वर वाचन करते हुए डॉ. मिश्र को शुभकामनाएं दीं। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए श्रीश देवपूजारी ने डॉ. मिश्र के दीर्घ यशस्वी जीवन की कामना की।
कार्यक्रम की समापन वेला में डॉ. सुधीर आजाद ने डॉ. मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रीत अभिनंदन पत्र का वाचन किया। समिति संरक्षक डॉ. अतुल सेठा, संयोजक डॉ. संतोष व्यास, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. नर्मदा प्रसाद सिसोदिया, डॉ. नमन तिवारी और डॉ. अंजलि मिश्रा ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉ. मिश्र का अभिनंदन किया। उसके बाद नागरिक अभिनंदन करते हुए प. भवानी शंकर शर्मा, डॉ. एलएल शर्मा आदि गणमान्य नागरिकों ने भी डॉ. मिश्र का अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ. संतोष व्यास द्वारा डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित ग्रँथ "कविता से आलोचना तक" का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष व्यास ने और आभार प्रदर्शन डॉ. नमन तिवारी ने किया।
Created On :   3 Jun 2022 10:37 PM IST