- Home
- /
- दोस्तोंं के साथ घूमने गए बालक की...
दोस्तोंं के साथ घूमने गए बालक की तालाब में डूबने से मृत्यु

डिजिटल डेस्क, अमरावती | नागपुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले सुकली गांव स्थित सुकली बनारसी तालाब में अपने घर से बिना बताए तीन दोस्तों साथ घूमने निकले किशोर मोहम्मद फाजील (13) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से सौदागरपुरा परिसर में शोकाकुल वातावरण है। मंगलवार की सुबह मनपा के रेस्क्यू दल को घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोरों ने सुकली बनारसी तालाब मेंं गोता लगाकर शव की तलाश की। 1 घंटे में शव निकाल कर परिवारवालोंं को सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फाजील अपने तीन दोस्तों के साथ घर से बिना बताए किराए की साइकिल लेकर घूमने निकला था। उसके साथ उसके दाेस्त मोहम्मद साकीब, मोहम्मद रियान, मोहम्मद अयान थे। इन चारों किशोरों ने साइकिल दुकान से 2 बजे किराए पर साइकिल ली और सुकली बनारसी स्थित तालाब में तैरने पहुंचे।
चारों ही दोस्त तालाब में तैर रहे थे तभी फाजील अधिक गहराई क्षेत्र में पहुंच गया। वहां उसका खुद पर नियंत्रण न होने के कारण तालाब में डूबकर उसकी मृत्यु हो गई। जिस वक्त फाजील खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था। तभी उसके तीनों सहयोगी डर के कारण वहां से भाग निकले। बच्चे शाम को अपने घर आकर घबराई हालत में ही सो गए। किंतु जिस दुकान से साइकिल किराए पर ली गई थी। वहां एक साइकिल कम पहुंचने से दुकानदार को संदेह हुआ। उसने पूछताछ की और वह जब वह मोहम्मद फाजील के घर पहुंचा तो पता चला कि फाजील घर पर नहीं है। परिवारवालों ने पुलिस को शिकायत दी। बच्चों से पूछताछ करने पर बच्चों ने घटना की जानकारी दी। बच्चों ने यह भी बताया कि जब वह तालाब पर तैर रहे थे तभी वहां घोड़े पर सवार होकर दो लोग भी आए थे। उन्होंने हमारे पास से मोबाइल और 400 रुपए छीन लिए और यह घटना किसी को न बताने की धमकी दी। पुलिस मामले में बच्चों से मिली जानकारी के अाधार पर जांच कर रही है।
Created On :   16 Feb 2022 1:29 PM IST