ट्रक की टक्कर से कार में बैठी दुल्हन गंभीर जख्मी

The bride sitting in the car was seriously injured due to the collision of the truck
ट्रक की टक्कर से कार में बैठी दुल्हन गंभीर जख्मी
एक्सीडेंट ट्रक की टक्कर से कार में बैठी दुल्हन गंभीर जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा से दूल्हा-दुल्हन व परिवार के दो लोगों के साथ जा रही कार नागपुर-चंद्रपुर मार्ग पर जाम के पास पंक्चर हो गई। कार सड़क किनारे खड़ी करने के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित दूल्हे का भाई और बुआ नीचे उतर गए। इस दौरान तेज आंधी आने पर दुल्हन कार में जाकर बैठ गई, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में   दुल्हन गंभीर जख्मी हो गई। दूल्हा सहित परिवार के लोग बाल- बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घायल दुल्हन काजल उर्फ पूजा ओचावार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सोमवार को सुुबह करीब 6 बजे हुआ। घायल काजल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

विदाई के बाद ससुराल जा रही थी : जानकारी के अनुसार भंडारा के अड्याल निवासी काजल की रविवार को कामठी रोड पर रॉयल वेडिंग में वणी, यवतमाल निवासी आकाश ओचावार से शादी हुई। रात करीब 2 बजे फेरे होने के बाद सोमवार को तड़के करीब  4 बजे विदाई के बाद काजल, पति आकाश, उसके छोटे भाई और बुआ के साथ ससुराल के लिए कार (एम.एच.-14-जे.एम.-7901) से रवाना हुई। जाम के पास उनकी कार पंक्चर हो गई। सभी लोग नीचे उतर गए। काजल भी उतर गई।

कार का पिछला हिस्सा चकनाचूर  
टायर बदलने की तैयारी चल रही थी, इस बीच धूल भरी आंधी शुरू होने पर काजल कार में जाकर बैठ गई। सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार आ रहे ट्रक (टी.एस.-26-टी.-9631) के चालक का नियंत्रण छूट गया और ट्रक ने सड़क किनारे  खड़ी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। पीछे बैठी काजल गंभीर रूप से जख्मी हो गई। लहूलुहान काजल काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

  

Created On :   24 May 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story