नागपुर खंडपीठ के इमारतों की होगी मरम्मत, सरकार ने जारी किए 3.04 करोड़  

The buildings of Nagpur Bench will be repaired, the government has released 3.04 crores
नागपुर खंडपीठ के इमारतों की होगी मरम्मत, सरकार ने जारी किए 3.04 करोड़  
नागपुर खंडपीठ के इमारतों की होगी मरम्मत, सरकार ने जारी किए 3.04 करोड़  

डिजिटल डेस्क, नागुपर। राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ की इमारतों के सुधारकार्य के लिए कुल 3 करोड़ 4 लाख 59 हजार 900 रुपए की निधि जारी की कर दी है। कुल 3 करोड़ 47 लाख 43 हजार 600 रुपए के इस प्रस्ताव में राज्य सरकार द्वारा  42 लाख 83 हजार 700 रुपए जारी करना शेष है। इसके लिए बजट में प्रावधान हेतु प्रस्ताव राज्य के वित्त विभाग को भेज दिया गया है। वित्त विभाग जल्द से जल्द इस पर फैसला लेगा। राज्य सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में यह जानकारी दी है।

दरअसल, बीते दिनों नागपुर में हुई मूसलाधार बारिश में कोर्टरूम की छत टपकने लगी थी। तब यह पता चला था कि राज्य सरकार द्वारा नागपुर खंडपीठ की इमारतों के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुधारकार्य करने वाले ठेकेदारों के बिल तक मंजूर नहीं हो रहे है। इस पर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर जनहित याचिका दायर कर रखी है। याचिकाकर्ता की ओर से एड.सुधीर पुराणिक और राज्य सरकार की ओर से मुख्य सरकारी वकील केतकी जोशी ने पक्ष रखा। 

Created On :   15 July 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story