निवेश का झांसा देकर व्यापारी को लाखों का चूना लगाया

The businessman was duped of lakhs by pretending to invest
निवेश का झांसा देकर व्यापारी को लाखों का चूना लगाया
धोखाधड़ी निवेश का झांसा देकर व्यापारी को लाखों का चूना लगाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निवेश का झांसा देकर व्यापारी को लाखों रुपए से चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। साइबर अपराधी के खिलाफ बुधवार को बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। वैष्णवी अपार्टमेंट निवासी व्यापारी संकेत ललित देशमुख (40) को 24 जून 2021 को िकसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया था। उसने अपना परिचय देने के बाद संकेत को बताया कि पोर्टफोलिया मैनेजमेंट स्कीम के अंतर्गत उसकी कंपनी में निवेश िकया तो कम समय में ज्यादा लाभ होगा। संकेत साइबर अपराधी के चंगुल में फंस गया। 24 जून से 13 मार्च के बीच में साइबर अपराधी द्वारा बताए गए खाते में 31 लाख 65 हजार 751 रुपए जमा िकए। जब कुछ लाभ नहीं िमला तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।
 

Created On :   17 March 2022 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story