- Home
- /
- विदशों से जिले के सीए को मिल रहा...
विदशों से जिले के सीए को मिल रहा काम, दिया जा रहा डेटा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना के बाद से बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं। विदेशों से सीए को काम मिल रहा हैं, हमें डेटा दिया जा रहा है। पहले डेटा देने को लेकर संकोच था जो अब खत्म हो गया है। विशेष बात यह है कि भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है। यह बात वेस्टर्न इंडिया रिजनल कौंसिल (डब्ल्यूआईआरसी) के अध्यक्ष सीए मुर्तुजा काचवाला ने कही। वह मंगलवार 9 अगस्त को सातुर्णा एमआईडीसी स्थित सीए भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोल रहे थे। इस अवसर पर वेस्टर्न सचिव सीए श्वेता जैन, कोषाध्यक्ष सीए पियूष चांडक, शाखा नामांकित सौरभ अजमेरा, कार्यकारिणी सदस्य सीए गौतम लठ और कार्यकारिणी सदस्य सीए अभिजीत केलकर, उपाध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर, कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा लड्ढा, सदस्य सीए दिव्या त्रिकोटी और सीए साकेत मेहता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सीए भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीए विपुल पटेल, सीए सुनील सलामपुरिया, सीए डी.डी. खंडेलवाल का सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति राठी ने किया।
आर्थिक कर साक्षरता मुहिम
इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अमरावती शाखा के अध्यक्ष पवन जाजू ने कहा कि हम आमजन में मुहिम चलाकर आर्थिक कर साक्षरता ला रहे हैं। हमारे प्रमुख शाखा के मार्गदर्शन में 1 लाख घंटे से ज्यादा सीए सहित अन्य लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। अमृत महोत्सव की रैली में आईसीएआई अमरावती शाखा सहभागी होगी। हमारे द्वारा देशभक्ति का एक वीडियो बनाया है जो 15 अगस्त को लांच किया जाएगा। सीए की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 29 नए सीए का सत्कार किया गया। इसमें टॉप 50 में परीक्षा में सीए मीनल लाहोटी, सीए हर्षित केवलरामानी, सीए रिद्धि कलंत्री का नाम शामिल है।
Created On :   10 Aug 2022 12:41 PM IST












