- Home
- /
- धू-धू जल उठी कार, बाल-बाल बची 6...
धू-धू जल उठी कार, बाल-बाल बची 6 लोगोंं की जान

डिजिटल डेस्क, वाड़ी नागपुर। ग्राम पंचयत चुनाव में मतदान कर घर लौटते समय वड़धामना में भारत पेट्रोल पंप के पास एक कार में अचानक आग लग गई। कोई जनहानि नहीं हुई। कार में सवार करीब 6 लोग बाल-बाल गए। जानकारी के अनुसार खराला ग्राम पंचायत, तहसील नरखेड़ में ग्राम पंचयत चुनाव मंे मतदान के बाद 6 लोग कार से नागपुर लौट रहे थे। वड़धामना में कार (एम.एच.-49-ए.टी.-4441) पहुंचते ही अचानक चालक राजू टेकाम, मन्नाथखेड़ी निवासी को कार में आग लगने का अंदेशा होते ही उसने कार रोकी और सभी 6 सवार लोगों को बाहर निकला। पश्चात देखते ही देखते कार को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। बीच सड़क पर कार धूं-धूं कर जलने लगी। यातायात ठप हो गया। बाजू में पेट्रोल पंप होने से खतरा बढ़ता देख लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
शार्ट सर्किट से लगी आग
सूचना वाड़ी नप के अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वाड़ी के पीआई प्रदीप रायनवार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। कार में शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है। शिकायत नहीं होने से मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Created On :   19 Dec 2022 11:59 AM IST