डिवाइडर से टकराकर सड़क से नीचे गिरी कार और लग गई आग

The car fell from the road after hitting the divider and caught fire
डिवाइडर से टकराकर सड़क से नीचे गिरी कार और लग गई आग
हादसा डिवाइडर से टकराकर सड़क से नीचे गिरी कार और लग गई आग

डिजिटल डेस्क,उमरेड (नागपुर)। उमरेड -नागपुर हाईवे पर कुही पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोल पंप व राजेशाही ढाबा के पास एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क से नीचे जा गिरी और कार में आग लग गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। 

लोगों ने चालक को कार से बाहर निकाला
जानकारी के अनुसार उमरेड  वेकोलि में कार्यरत पवनसुत नगर, अम्मा की दरगाह  के पास दिघोरी, नागपुर निवासी अशोक महादेव राऊत (50) कार (एम.एच.-31-ई.ए.-4395) से नागपुर जा रहा था। कार की रफ्तार ज्यादा होने से अशोक का कार पर से नियंत्रण छूट गया और कार डिवाइडर से टकराकर दूसरे छोर पर सड़क से नीचे जा गिर। कार गिरते ही उसमें आग लग गई। राहगीरों की मदद से लोगों ने कार चालक अशोक को बाहर निकाला। मामले की जानकारी पांचगांव पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल चालक अशोक राऊत को ग्रामीण अस्पताल, कुही रवाना किया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यतदर्शायों ने बताया की दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार को देखते ही रोंगेटे खड़े हो गए। मामले में धारा 279, 304( अ) के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच कुही पुलिस कर रही है।

Created On :   29 Jan 2022 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story