दर्शनार्थियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक मृत, दो घायल

The car of the visitors overturned uncontrollably, one dead, two injured
दर्शनार्थियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक मृत, दो घायल
हादसा   दर्शनार्थियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक मृत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, शेंदुरजना घाट(अमरावती)। पांढुर्णा से वरुड़ की तरफ आने वाले मार्ग के दौरान महेंद्री अभियारण्य के पास अचानक कार अनियंत्रित होने से दुर्घटना में एक युवती की मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। दुर्घटना  रविवार 10 अप्रैल की रात घटित हुई। मृतक युवती नागपुर जिले के घोगली कोराड़ी परिसर निवासी बताई जाती है। 

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत युवती का नाम भाग्यश्री चवरे (21) है। जबकि घायलों के नाम मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा तहसील में आने वाले संसर तहसील के बोरगांव निवासी विकास सुधाकर येवतकर (25) व कार चालक सचिन मुरलीधर कालपांडे (25) है। बताया जाता है कि सावनेर से कुछ यात्री शेगांव के लिए पांढुर्णा से होते हुए जा रहे थे तभी पंढरी ग्राम के पास कार चालक सचिन कालपांडे का कार पर से नियंत्रण छूट गया और एमएच 40-सीए 1808 क्रमांक की यह कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।

दुर्घटना में कार में सवार चालक सचिन कालपांडे और विकास येवतकर मामूली रूप से घायल हुए। जबकि भाग्यश्री चवरे नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायलों युवकों ने युवती को गंभीर अवस्था में वरुड़ के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। कार में सवार मृतक युवती और घायल युवक अन्य जिलों के होने के कारण समाज प्रबोधनमंच के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण चौधरी, राकांपा के तारेश देशमुख ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनकी सहायता कर पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके गांव रवाना करने में सहायता की। शेंदुरजना घाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 

Created On :   12 April 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story