- Home
- /
- घर के कम्पाऊंड में खड़ी कार को लगा...
घर के कम्पाऊंड में खड़ी कार को लगा दी आग

डिजिटल डेस्क, अमरावती । घर के कम्पाउंड में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को आधी रात के बाद किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी जिसमें कार जलकर राख हो गई। घटना तिवसा थाना क्षेत्र में रहने वाले गुरुकुंज मोझरी के हनुमान नगर में मंगलवार की देर रात 1 बजे के दौरान घटित हुई। जानकारी के मुताबिक गुरुकुंज मोझरी ग्राम के हनुमान नगर निवासी प्रतीक दीपक पोपडकर नामक व्यक्ति मंगलवार की रात अपने परिवार के साथ घर में गहरी नींद में थे। उन्होंने एमएच 02-पीजी 5512 क्रमांक की स्विफ्ट डिजायर कार अपने घर की कम्पाउंड में खड़ी कर रखी थी।
रात 1 बजे के दौरान परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे तभी उन्हें कार के टायर फटने की आवाज सुनाई दी। इस कारण सभी सदस्य नींद से जागे और बाहर आकर देखने तक उनकी कार पूरी तरह जल चुकी थी। किसी शरारती तत्व ने घर में घुसकर इस कार को आग लगाने का अंदेशा प्रतीक पोपडकर ने जताया है। घटना में उनका 3.50 लाख रु. का नुकसान हो गया। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल तिवसा पुलिस को दी और अारोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है।
Created On :   7 April 2022 2:26 PM IST