- Home
- /
- नशे में धुत होकर चला रहा था तेज...
नशे में धुत होकर चला रहा था तेज रफ्तार कार, दुकान में जा घुसी, दीवार तोड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से एक चाय की दुकान को टक्कर मारते हुए दीवार में जा घुसी। चालक सुरक्षित बच गया। कार (एम.एच.-31-एफ.ई.-8897) चालक हिंदुस्तान कालोनी, अमरावती रोड निवासी देवेंद्र सावरकर नागपुर से आठवां मैल की ओर जा रहा था। नशे में धुत देवेंद्र काटोल नाका चौक पर शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार जा रहा था। इस दौरान उसका कार पर से नियंत्रण छूट गया और कार चाय की दुकान को टक्कर मारते हुए दीवार में जा घुसी। होली के कारण वाड़ी में हर चौक-चौराहे पर पुलिस बंदोबस्त होने से सड़कें सुनसान थीं। हादसे के बाद काटोल टी-प्वाइंट पर तैनात रितु बोरकर, अरुण भोयर ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक देवेंद्र सावरकर पर वाड़ी थाने मामला दर्ज किया गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी की मौत
भीषण सड़क हादसे में जख्मी हुए व्यक्ति की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। लीगांव में पुलिया पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। नई कामठी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक विद्या नगर निवासी मनोज अडकणे (42) था। मनोज 28 मार्च को रात 12 बजे बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर पारशिवनी से नागपुर आ रहा था। लीगांव पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। रात का वक्त होने से मनोज लहूलुहान हालत में काफी देर मौके पर ही पड़ा रहा। हादसे में उसके सिर तथा पैर में गंभीर चोटें आई थीं।
पुलिस भी देरी से पहुंची : इस बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस देरी से मौके पर पहुंची। गंभीर जख्मी मनोज को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को मनोज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
झगड़ा सुलझाने गए युवक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
वाड़ी पुलिस स्टेशन के तहत दवलामेटी आठवां मैल पर सोमवार को दिन में झगड़ा सुलझाने गए सुधीर करंजीकर नामक युवक पर हमला बोल दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को धरदबोचा। पुलिस के अनुसार दोपहर में मित्रों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए रामजी आंबेडकर नगर, 8वां मैल निवासी सुधीर करंजीकर गया तो आरोपी आकाश मोहाड़े, रोशन मोहाड़े ने करंजीकर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सुधीर के सिर में गहरी चोट लगी। सुधीर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ वाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया। दूसरी घटना में आकाश ने अभिषेक ढोके को फटकारने पर उसने अपने मित्र मोनू गायकवाड़ व गोलू उइके (8वां मैल निवासी) के साथ आकर रोशन मोहाड़े को सिर पर रॉड से हमला कर जख्मी किया। रमेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
Created On :   31 March 2021 2:08 PM IST