स्कूल के खाते में जमा ही नहीं की डेढ़ करोड़ की रकम , ऑडिट में हुआ खुलासा

The case of embezzlement of crores of rupees by the former Principal  came out
स्कूल के खाते में जमा ही नहीं की डेढ़ करोड़ की रकम , ऑडिट में हुआ खुलासा
स्कूल के खाते में जमा ही नहीं की डेढ़ करोड़ की रकम , ऑडिट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिशप कॉटन स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा करोड़ों की रकम डकारने का मामला उस समय सामने आया जब आडिट किया गया। मामले में  फर्जी दाखिले के जरिये पुत्री और पति की मदद से उन पर डेढ़ करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा  है। प्रकरण उजागर होने के बाद भी बर्डी पुलिस को इसे मामले को दर्ज करने में तीन वर्ष लग गए हैं। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्कूल के खाते में जमा नहीं की रकम
दरअसल स्कूल में विद्यार्थियों से दाखिले की वार्षिक शुल्क के रूप में स्वीकार की जाने वाली रकम 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार रुपए स्कूल के खाते में जमा न कर मंगला और उनकी पुत्री ने खुद ही गबन कर लिया है। हालांकि स्कूल प्रबंधन को मंगला की कार्यप्रणाली पर संदेह हुआ था, मगर कोई न कोई बहाना बनाकर मंगला इसे टालती रही हैं। इस बीच ऑडिट के दौरान मंगला के डेढ़ करोड़ रुपए के गबन का खुलासा हुआ है। दस्तावेज भी फर्जी पाए गए थे। मामले की संबंधित थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, मगर जांच का हवाला देकर पुलिस ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। करीब 3 वर्ष बाद मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। अभी तक आरोपियों से किसी भी तरह की पूछताछ भी नहीं की गई है, जबकि गिफ्तार करने,  तो दूर की बात है। 

नियमों की अनदेखी कर पुत्री को बनाया प्रधानाचार्य
पुलिस के अनुसार आरोपी बिशप कॉटन स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य मंगला सैम्युअल भालेराव (62) और उसी स्कूल में कार्यरत उनकी पुत्री तनुश्री भालेराव (29), पति सैम्युअल भालेराव (70) सभी गोकुलपेठ स्थित उमाशंकर अपार्टमेंट निवासी हैं। 1 मई 2005 से 25 जून 2015 तक मंगला धरमपेठ स्थित बिशप कॉटन स्कूल में बतौर प्रधानाचार्य रही हैं। सेवानिवृत्ति के बाद मंगला ने नियमों को ताक पर रखकर पुत्री तनुश्री को प्रधानाचार्य बना दिया है। उसके पहले तनुश्री उसी स्कूल में शिक्षिका थी। प्रकरण से मंगला और तनुश्री ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। 

पत्नी की वजह से पति भी फंसा
घटित प्रकरण में पत्नी और पुत्री की वजह से सैम्युअल भी फंस गया है। हालांकि इस घोटाले में प्रत्यक्ष रूप से सैम्युअल की लिप्त होने से इनकार किया जा रहा है, मगर मामले की उसे जानकारी थी। पुलिस से की गई शिकायत में सैम्युअल का नाम होने से उसके भी खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   29 Nov 2018 11:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story