- Home
- /
- दत्तक देने के नाम पर दूसरी महिला को...
दत्तक देने के नाम पर दूसरी महिला को बेचा था बच्चा

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। एक महिला की प्रसूति के बाद पड़ोसी महिला ने उसे घर ले जाने के बजाय एक होटल में ले जाकर उसे एचआईवी होने की बात से डराकर 2 लाख 75 हजार रुपए में बेच डाला। मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को एक दिन का पीसीआर समाप्त होने के बाद पुन: अदालत में पेश किया गया। आरोपियों की ओर से मांगी गई जमानत को अदालत ने इनकार करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं, ऐसी जानकारी मामले की जांच कर रहे अधिकारी रामनगर पुलिस थाने के पीएसआई स्वप्निल गोपाले ने दी। चंद्रपुर के श्यामनगर निवासी मीना राजू चौधरी (34), बल्लारपुर निवासी जाबिर रफिक शेख (32), चंद्रपुर के भिवापुर वार्ड निवासी अंजुम सलीम सैयद (43), नागपुर निवासी वनिता मुलचंद कावडे (39), पूजा सुरेंद्र शाहु (29), शालिनी गोपाल मोडक (48) आरोिपयों के नाम हैं।
जांचकर्ता अधिकारी गोपाले ने बताया कि, एक आरोपी की दूर से स्मिता मानकर नामक महिला से पहचान हुई थी। उन्हें कुछ वर्ष से बच्चे नहीं थे। उस महिला को दत्तक पुत्र देने की बात कहकर आरोपियों ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए दो से ढाई लाख लगने की बात कही थी। महिला को दत्तक देने के नाम पर आरोपियों ने ठगा है। आरोपियों का इसके पूर्व का इस तरह का रिकार्ड तो नहीं मिला है परंतु उनके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं, इसके लिए टेक्नीकल टीम की मदद ली जा रही है। कुछ सबूत मिलते हंै तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों में जो दो नर्स थी, अभी वे नर्स नहीं है। आर्थिक फायदे के लिए उन्होंने इस मामले को अंजाम दिया। किसी को बच्चा होने के बाद उन्हें नहीं चाहिए होता है ऐसे लोगों को ढुंढना व जिन्हें बच्चा नहीं होता उन्हें वह बेचना इस तरह यह काम चलता था। इस मामले की जांच के लिए विशेष दल जांच में जुटा है, जिसमें पीएसआई गोपाले के साथ पुलिस कर्मी सुदाम राठोड, पंजाबराव मडावी का समावेश है।
Created On :   25 Jan 2022 4:16 PM IST