- Home
- /
- छत पर लगाए पूरे दिन पक्षियों की...
छत पर लगाए पूरे दिन पक्षियों की चहचाहहट , बर्ड फीडर खूब भा रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़-पौधों के साथ ही पशु-पक्षियों की भूमिका भी अहम है। लेकिन मनुष्य के अत्यधिक हस्तक्षेप के चलते इनकी संख्या कम होती जा रही है। यदि हम जल्द नहीं चेते तो स्थिति भयावह हो सकती है। शहर में कई ऐसे पर्यावरण प्रेमी है, जो पेड़-पौधों के साथ पक्षियों का संरक्षण भी कर रहे हैं। सेमिनरी हिल्स निवासी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में सेवारत नरेंद्र निखारे पक्षियों का संरक्षण कर रहे हैं। उनके घर की छत पर पूरे-दिन पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है।
खुद ही रखते हैं पक्षियों का ध्यान
नरेंद्र निखारे ने बताया कि उनके क्वार्टर की छत पर हर रोज 100-200 पक्षी आते हैं। जिसमें तोता, कबूतर, बुलबुल, मैना के साथ अन्य कई प्रजाति के शामिल हैं। पक्षियों के लिए हर महीने बाजरा खरीदते हैं। साथ ही घर में उनके लिए खाना भी बनता है। हर रोज तोते आते हैं, जिनके लिए रोटी बनाकर रखते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिस कारण अब सेमिनरी हिल्स स्थित ऑफिस के क्वार्टर में रहने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि मुझे फोटोग्राफी का शौक है। पक्षियों और वन्यजीवों को उसमें कैप्चर करता हूं। अभी तक 6-7 प्रजाति के उल्लू देख चुका हूं। कई पक्षियों के गंभीर होने पर उनका रेस्क्यू भी करवाया है।
Created On :   28 July 2021 1:04 PM IST