शहर को मिलेगी नए पुल की सौगात

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहर को मिलेगी नए पुल की सौगात

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर में आजाद चौक से कैलवारा फाटक मार्ग में गाटरघाट पर पहुंच मार्ग सहित बाक्स टाइप जलमग्नीय पुल 2.95 करोड़ राशि का अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है। ये सौगात मुड़वारा MLA संदीप जायसवाल के अथक प्रयासों का नतीजा है इस पुल के अनुपूरक बजट में स्वीकृत होने से जल्द ही शहर को इस नये पुल की सौगात मिल सकेगी।

घटेगी दूरी, मिलेगा लाभ
गाटरघाट पर पुल का निर्माण होने से कैलवाराखुर्द, पौंसरा, खरखरी, देवडोंगरा, बोहता, द्वारा, गुलवारा, खुहरी, भरवारा सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को विशेष लाभ होगा। जिससे इन गांवों से नगर आने में ग्रामवासियों को वर्तमान में लगने वाली 3 किमी की दूरी घटकर सिर्फ 0.75 किमी रह जाएगी। इससे आवागमन में भी लोगों के समय की बचत होगी।

धार्मिक व व्यावसायिक दृष्टि से भी उपयोगी
नगर के जैन समाज के धार्मिक व सामाजिक जनों को ग्राम झुर्री में निर्माणाधीन नवोदय तीर्थ स्थल एवं दयोदय पशु सेवा केंद्र आने जाने में सुविधा मिल सकेगी, तो वहीं उक्त पुल निर्माण से दशहरा जुलूस एवं प्रतिमा विसर्जन में लोगों को आसानी होगी। इसके अलावा व्यावसायिक दृष्टि से भी यह पुल फायदेमंद साबित होगा। दूरी कम होने से भाड़ा कम लगेगा और लाभ दुकानदारों को होगा। कटनी नदी के नवीन पुल के निर्माण में हो रही देरी तथा पुराने पुल में मरम्मत उपरांत आने वाली समस्याओं के मद्देनजर इस पुल का इस्तेमाल वैकल्पिक मार्ग के तौर पर भी किया जा सकता है।

Created On :   21 July 2017 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story