उपखण्ड चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण केन्द्रो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण!

The collector inspected the vaccination centers under the subdivision Chitrangi area!
उपखण्ड चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण केन्द्रो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण!
टीकाकरण उपखण्ड चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण केन्द्रो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उपखण्ड चितरंगी मे बनाये गये कोविड टीकाकरण केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।

एवं उपस्थित अधिकारियो को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बगैया, बैरिहवा, खम्हारिया आदि पंचायतो मे चले रहे टीकाकरण केन्द्र के साथ साथ जल मिशन के कार्यो के प्रगति की भी जानकारी ली।

उन्होने उपस्थित जल मिषन के कार्यपालन यंत्री को कार्य मे गति लाने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,एसडीएम चितरंगी नीलेष शर्मा,कार्यपालन यंत्री पीएचई सहित अन्य वरिष्ट अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   9 Sept 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story