- Home
- /
- प्रतिमा व सौंदर्यीकरण के लिए दी गई...
प्रतिमा व सौंदर्यीकरण के लिए दी गई निधि लेने से समिति ने किया इंकार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा और परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए सांसद नवनीत राणा ने 50 लाख रुपए की निधि दी है। इसे लेकर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला सौंदर्यीकरण समिति ने आपत्ति जताई है, जिससे विवाद खड़ा होता दिख रहा है। मामले को लेकर जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा गया ।
जानकारी के अनुसार सांसद नवनीत राणा ने इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा और परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपए की निधि दी है। इस पर समिति का कहना है कि उक्त प्रतिमा से जिले के आंबेडकरवादी की भावना जुड़ी हैं। सौंदर्यीकरण के दौरान प्रतिमा का स्वरूप न बदलें। आंबेडकरी अनुयायी प्रतिमा में बदलाव के खिलाफ हैं। मनपा और शासन ने 3.39 करोड़ की निधि बाबासाहब की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए दी है। इसलिए भी सांसद की निधि की जरूरत नहीं है। वहीं समिति ने सांसद राणा की जाति को लेकर सवाल करते हुए निधि लेने का विरोध किया। इस अवसर पर समिति समन्वयक किशोर बोरकर, हरीश मेश्राम, किरण गुडधे, अजय गोंडाणे, सुरेश तायडे, नितिन मोहोड, पीएस खडसे, गोपीचंद मेश्राम, मुन्ना राठौड, जगदीश गोवर्धन, दिलीप एडतकर, विजय वानखडे, विवेक खोड़के आदि उपस्थित थे।
Created On :   31 Dec 2022 6:20 PM IST