- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- The committee will submit the report regarding the time table of the postponed examinations
दैनिक भास्कर हिंदी: स्थगित परीक्षाओं के टाइम-टेबल को लेकर रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर टाली गई प्रदेश के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और सीईटी परीक्षाओं के नियोजन और नियंत्रण करने के लिए समिति गठित की गई है। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह घोषणा की। सोमवार को सामंत ने सभी गैर कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा। सामंत ने कहा कि समिति कोरोना वायरस की स्थानीय स्तर की स्थिति का अध्ययन करके महाविद्यालयों की परीक्षा का टाइम टेबल, शैक्षणिक वर्ष के नियोजन के संबंध में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद इन परीक्षाओं के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। सामंत ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर राज्य में कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने और तालाबंदी खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और सीईटी सेल की स्थगित सभी परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। सभी परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल घोषित किया जाएगा। इसलिए विद्यार्थियों और अभिभावकों को किसी भी अफवाहों पर विश्वास नहीं रखना चाहिए। सामंत ने कहा कि विभाग ने दो एक्शन प्लान तैयार किया है। इसमें पहला प्लान नियमित रूप से परीक्षा लेने के लिए बनाया गया है जबकि दूसरे प्लान के तहत अगर अभी और आपातकाल की स्थिति पैदा होती है तो क्या करना है,इस बारे में विचार होगा।सामंत ने कहा कि विभाग की तरफ से परीक्षा के संबंध में लिए गए फैसले के बारे में मंगलवार को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को अवगत कराया जाएगा।
समिति में ये शामिल
सामंत ने कहा कि सभी परीक्षाओं के नियोजन और नियंत्रण के लिए बनाई गई समिति में मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सुहास पेडणेकर, पुणे के सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नितीन करमालकर, एसएनडीटी विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय के कुलपति शशिकला वंजारी, कोल्हापुर केशिवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति देवानंद शिंदे, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अभय वाघ, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक धनराज माने को शामिल किया गया है।
विश्वविद्यालयों में शुरू करें जांच लैब
सामंत ने सभी विश्वविद्यालयों को कोरोना वायरस कीजांच के लिए विश्वविद्यालयों मेंमल्टिपर्पज लैब शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लैब शुरू करने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग से सभी मंजूरी तत्काल दी जाएगी। सामंत ने कहा कि नांदेड़ के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में लैब शुरू किया गया है।
एनएसएस विद्यार्थियों की मदद
सामंत ने के लिए सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विद्यार्थियों के मदद करने के संबंध में सभी विश्वविद्यालय विचार करें। सोलापुर विश्वविद्यालय के एनएसएस के 27 विद्यार्थियों ने मदद की शुरुआत कर दी है। सामंत ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन समुपदेशन और मानसिक स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की गई है। इस दौरानसामंत ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता निधि में देने का आह्वान किया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 868 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या,120नए पॉजिटिव , 52 मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल से कैमोर आया कोरोना पॉजिटिव बेटा, पूरा मोहल्ला सीज
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना त्रासदी में जब 11 साल की आलिया कोतवाल को गुल्लक दे आई (आईएएनएस विशेष)
दैनिक भास्कर हिंदी: पंजाब में ग्रामीणों ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए खुद को आइसोलेट किया
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus Crisis: क्या महामंदी की कगार पर है दुनिया, जानिए क्या हुआ था 1929 में?