ग्राम पंचायत बड़वारा की आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य चढा भ्रष्टाचार की भेंट

The construction work of Anganwadi of Gram Panchayat Barwara was a gift of corruption
ग्राम पंचायत बड़वारा की आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य चढा भ्रष्टाचार की भेंट
पन्ना ग्राम पंचायत बड़वारा की आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य चढा भ्रष्टाचार की भेंट

डिजिटल डेस्क पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़वारा में आंगनवाड़ी निर्माण कार्य 7 लाख 30 हजार रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है जिसमें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वहीं ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यह निर्माण कार्य दो दिन पहले किया गया था जो कि पूरे तरीके से धंसने और टूटने लगा है। वहीं बताया जाता है कि सीमेंट भी घटिया किस्म का उपयोग किया गया है। वहीं ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि सरपंच व सचिव द्वारा मिलीभगत कर घटिया निर्माण कराया जा रहा है। वही उपयंत्री राकेश अरजरिया ने भी जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बड़वारा में आंगनबाड़ी का जो निर्माण कराया जा रहा है वह 730000 की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है इसे फिर से तोडक़र बनवाया जाएगा। मेरे द्वारा निर्माण कार्य की आज जांच की गई लेकिन सवाल यह उठता है कि जब निर्माण कार्य हो रहा था तब उपयंत्री कहां थे क्या उनके द्वारा निर्माण साम्रगी की गुणवत्ता को परखा नहीं गया था। 

Created On :   21 Jan 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story