नागपुर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज, मनपा आयुक्त ने कहा- जांच रिपोर्ट 24 घंटे में दें

The coronas patient growing again in Nagpur, Manpa commissioner said- give inquiry report in 24 hours
नागपुर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज, मनपा आयुक्त ने कहा- जांच रिपोर्ट 24 घंटे में दें
नागपुर में फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज, मनपा आयुक्त ने कहा- जांच रिपोर्ट 24 घंटे में दें

डिजिटल  डेस्क, नागपुर।  शहर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मनपा ने जांच की गति बढ़ाई है, लेकिन जांच के बाद मरीज किसी और के संपर्क में न आए और उसे त्वरित उपचार मिले, इसके लिए रिपोर्ट जल्द मिलना आवश्यक है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा है कि इस दृष्टि से सभी सरकारी और निजी लैब कोरोना जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं। 

बिना लक्षण वाले मरीजों से अधिक खतरा  
आयुक्त ने कहा कि जिन कोरोना मरीजों को लक्षण है, उन्हें समय पर उपचार मिलना अत्यावश्यक है। लेकिन जिन्हें कोई भी लक्षण नहीं है, ऐसे मरीज दूसरों के लिए ‘खतरा’ साबित हो सकते हैं। कोरोना रिपोर्ट जल्द मिलने पर संबंधित मरीजों के उपचार और क्वारेंटाइन की आवश्यक कार्रवाई तीव्र गति से करना संभव होगा।

कामचोरी नजर आने पर सख्त कार्रवाई 
मनपा के कोरोना जांच केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों को नागरिकों का पूरा पता व्यवस्थित ढंग से दर्ज कराना आवश्यक है। आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बारे में कोई भी कामचोरी या लापरवाही ध्यान में आने पर संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पूरा ब्योरा लें 
जांच के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पंजीयन करते समय उनका संपूर्ण पता, मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य है। पता सही नहीं होने पर संबंधित मरीज की ‘कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग’ नहीं हो सकेगी। मरीजों की संख्या बढ़ती ही रहेगी। इस कारण नागरिक अपना सही पता व मोबाइल नंबर दर्ज कराएं।
 

Created On :   16 Feb 2021 4:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story