KBC में नंबर लखने का झांसा देकर लाखों झटके, 25 लाख पाने के चक्कर में दंपति ने सब कुछ गिरवी रख दिया

The couple pledged everything in a bid to get lakhs, 25 lakhs on the pretext of taking the number in KBC
KBC में नंबर लखने का झांसा देकर लाखों झटके, 25 लाख पाने के चक्कर में दंपति ने सब कुछ गिरवी रख दिया
KBC में नंबर लखने का झांसा देकर लाखों झटके, 25 लाख पाने के चक्कर में दंपति ने सब कुछ गिरवी रख दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना क्षेत्र निवासी एक दंपति के साथ 3 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नंबर लगने की जानकारी फोन पर दी गई। झांसे में आए दंपति ने 25 लाख रुपए के चक्कर में दोपहिया वाहन को गिरवी रख दिया। इसके बाद गहने बेच डाले। मांग होती रही और वे जुगाड़ करते रहे। रिश्तेदारों और आस- पास के लोगों से कर्ज लिया। फिर भी पैसे की मांग बंद नहीं हुई तो दंपति को समझ में आ गया कि वह फंस चुके हैं। महिला का पति पंेटिंग करता है। भारी कर्ज के कारण स्थिति ऐसी आई कि उसने आत्महत्या का इरादा कर लिया। महिला को उसकी बातों से शक हुआ, तो वह भागी-भागी साइबर पुलिस के पास मदद मांगने पहुंची।  

थाने पहुंचा मामला
 पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को कलमना क्षेत्र के खड़सेे दंपति साइबर पुलिस थाने में पहुंचे और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। दंपति ने बताया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नंबर लगने और 25 लाख रुपए का इनाम मिलने का झांसा दिया गया। फोन पर अन्य लोगों के अलावा प्रमुख रूप से हरजीत सिंह ने बैंक अधिकारी के रूप में बातें की। बाद में कभी जसपाल, तो कभी राहुल सक्सेना अलग-अलग कार्य बताकर पैसे मांगते रहे। 25 लाख के चक्कर में करीब 3 लाख रुपए हमने उन्हें दिए। साइबर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राघवेंद्रसिंह क्षीरसागर ने पूरी कहानी सुनने के बाद उनका मार्गदर्शन किया और कहा कि आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। थाने में शिकायत कीजिए, आगे पुलिस देखेगी। आरोपियों ने उन्हें देश के कुछ नेताओं के लेटरपैड पर उन्हें संदेश भेजा था, जिस कारण संदेह की गुंजाइश नहीं रही।  एक वीडियो भी भेजी, जिसमें बताया गया था कि कई लोग इसके पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का पुरस्कार ले चुके हैं। 
 
नंबर से मिलेगी ‘राह’
 पीड़ित दंपति ने बताया कि ठगी करने वालों के अभी भी फोन आ रहे हैं। वह बार-बार पैसे की मांग कर रहे हैं। साइबर पुलिस ने सभी नंबर ले लिए हैं। भरोसा जताया है कि इन नंबरों से गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। 

विश्वास के लिए वीडियो कॉल
दंपति को एक आरोपी ने वीडियो कॉल भी किया था। इस कारण उनका विश्वास बढ़ता गया। दंपति ने आरोपियों को मोबाइल नंबर के जरिए पैसे के लेन-देन किए हैं। पुलिस जांच में इसका भी इस्तेमाल कर सकती है। 

सावधानी ही सुरक्षा
सोशल मीडिया पर चैटिंग करते समय सावधान रहें। बहकावे में न आएं। लॉटरी लगने, इनाम मिलने, पुरस्कार लगने, प्रतियोगिता में नंबर लगने  सहित कई तरह के प्रलोभन से बचें। साइबर अपराधी से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। आजकल सोशल मीडिया पर नागरिकों से ठगी करने के लिए कई तरह की योजनाओं के बारे में मैसेज देकर साइबर अपराधी शिकार बना रहे हैं।  हाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी को भी साइबर अपराधी 35 हजार रुपए का चूना लगा चुके हैं। 
-राघवेंद्र सिंह क्षीरसागर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, साइबर थाना

Created On :   10 Feb 2021 10:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story