- Home
- /
- 30 नवंबर को अदालत सुनाएगी मलिक की...
30 नवंबर को अदालत सुनाएगी मलिक की जमानत पर फैसला

डिजिटल डेस्क , मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने मनीलांडरिंग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक के जमानत आवेदन पर 30 नवंबर 2022 को अपना फैसला सुनाने की बात कही है। इससे पहले कोर्ट ने 14 नवंबर को आरोपी मलिक के जमानत आवेदन पर फैसला सुरक्षित कर 24 नवंबर को अपना फैसला सुनाने की बात कही थी। किंतु गुरुवार को विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे ने कहा कि अभी उनका फैसला तैयार नहीं हैं। इसलिए अब वे 30 नवंबर को अपना फैसला सुनाएंगे।
मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और कोर्ट के निर्देश के तहत निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने फरवरी 2022 में मलिक को इस मामले में गिरफ्तार किया था। जुलाई 2022 को मलिक ने कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। जमानत आवेदन में मलिक ने दावा किया है कि उनके खिलाफ आधारहीन मामला दर्ज किया गया है। उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए हालांकि ईडी ने मलिक की जमानत का कड़ा विरोध किया है।नवाब मलिक पर नियमों का उल्लंघन कर माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़ी संपत्ति उसके सहयगियों के माध्यम से खरीदने का आरोप है।
Created On :   25 Nov 2022 3:39 PM IST