कार में तलवार लेकर घूम रहे थे बदमाश , पुलिस ने किया गिरफ्तार

The crooks were roaming around with a sword in the car, the police arrested
कार में तलवार लेकर घूम रहे थे बदमाश , पुलिस ने किया गिरफ्तार
कार में तलवार लेकर घूम रहे थे बदमाश , पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।कार में तलवार लेकर घूमते हुए  दो युवकों को यशोधरा नगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों का नाम हरीश सावनेरे (25) और दिनेश कामड़े (35),  खैरी पथांवली, सौंसर, छिदंवाड़ा,  मध्यप्रदेश निवासी है। कार का पीछा कर पुलिस ने दोनों आरोपियों काे पकड़ा। आरोपियों के पास कार के दस्तावेज नहीं थे। कार नागपुर में किसी परिचित व्यक्ति की है। कार में तलवार लेकर घूमने के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ थानेदार अशोक मेश्राम व सहयोगियों ने कार्रवाई की।

जंगल में गांजा पार्टी कर रहे 4 युवक पकड़े गए
जंगल में गांजा पार्टी कर रहे 4 युवकों को वाड़ी पुलिस थाने के डीबी पथक ने सोमवार को धरदबोचा। युवक वेणा नगर के जंगल में गांजे का सेवन कर रहे थे। पुलिस के अनुसार गांजा पीने वालों की पार्टी की सूचना डीबी इंचार्ज पीएसआई साजिद अहमद को मिलते ही वे शाम करीब 4 बजे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी युवक नशे में धुत थे। पुलिस को देख सभी ने भागने की कोशिश  की, लेकिन पुलिस ने पीछा सभी चार युवकों को धरदबोचा। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज होना था।

रोकने पर कार की स्पीड बढ़ा दी
पुलिस के अनुसार हवलदार  दीपक धानोरकर सहयोगियों के साथ सोमवार को गश्त कर दौरान अल्टो कार (एम.एच.-31-बी.बी.-2766) को रुकने का इशारा किया, लेकिन  कार रोकने के बजाय आरोपियों ने कार की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस पीछा कर उसे कुछ दूरी पर कार को रोका और कार में सवार आरोपियों से कार के दस्तावेज मांगे। दस्तावेज नहीं थे। कार की तलाशी में पुलिस को एक तलवार मिली।  पुलिस ने 500 रुपए की तलवार और करीब 2 लाख रुपए की कार जब्त कर ली। दोनों आरोपियों को धारा 4/25 आर्म एक्ट व सहधारा  135 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी हरीश सावनेरे और दिनेश कामडे को गिरफ्तार किया। 

Created On :   1 Jun 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story