नाश्ते की गाड़ी में रखा सिलेंडर फटा, बाल-बाल बचे लोग

The cylinder kept in the breakfast cart exploded, the survivors narrowly
नाश्ते की गाड़ी में रखा सिलेंडर फटा, बाल-बाल बचे लोग
अमरावती नाश्ते की गाड़ी में रखा सिलेंडर फटा, बाल-बाल बचे लोग

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती के महत्वपूर्ण क्षेत्र पोस्ट काॅलोनी पोटे पाटील कॉलोनी रोड पर डॉक्टर आशीष और इंद्रायणी वानखेड़े के क्लिनिक के सामने अवैध रूप से चायनीज और अन्य नाश्ते की गाड़ी बिना अनुमति के चलती है। अनेक बार स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत की लेकिन महानगरपालिका और पुलिस की उपेक्षा हो रही है। इसके कारण गुरुवार 28 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे के करीब अचानक सिलेंडर भड़का और अफरातफरी मच गई। नाश्ते की गाड़ी के बाजू में डॉक्टर और परिसर के लोगों की पार्क की गई गाड़ी खड़ी थी। उन्होंने अपनी जान को खतरे में डालकर गाड़ियों को वहां से बाहर निकाला। इसके चलते बड़ा अनर्थ टल गया। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों ने सिलेंडर में लगी आग को बुझा लिया, लेकिन प्रशासन फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में नागरिकों ने शिकायत की है। घटना सीसीटीवी में कैद है। 

Created On :   2 May 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story