चांदुर रेलवे में बढ़ रहा वायरल फीवर का खतरा

The danger of viral fever increasing in Chandur Railway
चांदुर रेलवे में बढ़ रहा वायरल फीवर का खतरा
अमरावती चांदुर रेलवे में बढ़ रहा वायरल फीवर का खतरा

डिजिटल डेस्क,  चांदुर रेलवे (अमरावती)। इन दिनों मौसम का मिजाज बदलने से बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ गया है। बारिश नदारद होने से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। इसी तरह वाइरल फ्लू का असर भी लोगों की सेहत पर दिखाई दे रहा है। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल में मरीजों की भीड़ दिखाई देती है। मौसम ने अपना मिजाज बदलने से तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही है। सूरज की तपीश के चलते उमस बढ़ गई है। इसके कारण पसिना आना, थकान महसूस होना, बदनदर्द, बूखार आदि लक्षण अधिकांश लोगों में दिखाई दे रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग सरकारी तथा निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। चांदुर रेलवे के ग्रामीण अस्पताल तथा निजी अस्पताल में मरीज बढ़ रहे है। जुलाई माह में मूसलाधार बारिश होने के बाद अचानक से मौसम ने करवट बदली। बारिश के बाद निर्माण हुई गर्मी से बीमारियों का संक्रमण सभी ओर नजर आ रहा है। इन दिनों मौसमी बूखार से लोग पीड़ित हो रहे है। इसी तरह सर्दी, खांसी ने भी जोर पकड़ा है और सिरदर्द, बदनदर्द जैसी शिकायतें लोगों द्वारा की जा रही है। सरकारी अस्पतालों में तथा निजी अस्पताओं में उपचार के लिए पहंुच रहे है। डाॅक्टरों द्वारा सभी को सावधानी बरतने का आह्वान किया जा रहा है।

Created On :   6 Aug 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story