- Home
- /
- प्रभारी डीन ने सभी विभागों की...
प्रभारी डीन ने सभी विभागों की रिपोर्ट ली, फिर दिए कई निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में डॉ. सुधीर गुप्ता ने डीन पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाला। पहले दिन सुबह उन्होंने सुपरस्पेशलिटी में मीटिंग ली। इसके बाद मेडिकल में मीटिंग ली। इसमें उन्होंने बजट की जानकारी ली। साथ ही सभी विभागाें की रिपोर्ट ली। उन्होंने स्पाइन इंज्यूरी सेंटर, जेरियाट्रिक सेंटर शुरू करने के लिए भी प्रयास करने की बात कही।
क्लीनिकल अधिकारी 1 बजे तक रहेंगे विभाग में
पहले दिन प्रभारी डीन डॉ. गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्ष काे बुलाकर बैठक ली। सभी विभागों की जानकारी ली। इसके बाद सभी क्लीनिकल विभाग प्रमुखों को 1 बजे तक विभाग में रहने के निर्देश दिए। इससे पहले विभागाध्यक्ष प्रशासकीय कार्य के लिए यहां-वहां जाते रहते थे। इस पर डॉ. गुप्ता ने 1 बजे तक सिर्फ विभाग में रहकर मरीजों के इलाज को प्राथमिकता देने की बात कही।
पेंडिंग कोर्स को शुरू करेंगे
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में डीएम और एमसीएच कोर्स नहीं है। इन कोर्स को शुरू करने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। साथ ही कहा, मेडिकल में भी जो पेंडिंग कोर्स हैं, उन्हें भी शुरू करने की बात कही है। डीपीडीसीए से भी जो बजट आता है, उसे बचाने के लिए एडवांस बिल निकालेंगे। जो कि सीधे हाफकिन के नाम निकलेगा। इससे खरीदी के मार्ग आसान हो जाएंगे।
जेरियाट्रिक, स्पाइन इंज्यूरी सेंटर हार्ट ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिल गई है, लेकिन यह प्रक्रिया करने की कोई तैयारी नहीं है। इसके लिए अलग ऑपरेशन थिएटर, विशेषज्ञ सहित अन्य बहुत सारी तैयारी करनी हैं। पहले जेरियाट्रिक सेंटर और स्पाइन इंज्यूरी सेंटर के लिए मैं अगले हफ्ते केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मिलने वाला हूं। इसे शुरू करने के लिए दिल्ली में बात करेंगे। विद्यार्थियों की हर समस्या हल करेंगे।[
Created On :   25 Feb 2021 4:17 PM IST