अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा का फैसला शासकीय स्तर का : डॉ. मालखेडे

The decision of the examination of Amravati Vidyapeeth is at the government level: Dr. Malkhede
अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा का फैसला शासकीय स्तर का : डॉ. मालखेडे
कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा का फैसला शासकीय स्तर का : डॉ. मालखेडे

डिजिटल डेस्क, अमरावती । संगाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा बहुपर्यायी प्रणाली से परीक्षा लेने की मांग को लेकर विविध विद्यार्थी संगठन आंदोलन कर रहे हैं। मामले को लेकर कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने विद्यार्थियों की मांग राज्य शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था।  इसी कड़ी में विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर उनकी मांगों को सुना।  कुलगुरु ने सभी विद्यार्थियों की मांग दोबारा शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों के समर्थन में विधायक रवि राणा भी विश्वविद्यालय पहुंचे और उन्होंने कुलगुरु से बात कर विद्यार्थियों को समाधान का आश्वासन दिया।

जानकारी के मुताबिक जिले के एनएसयूआई, प्रहार विद्यार्थी संगठन, मनसे विद्यार्थी संगठन, भाजयुमो विद्यार्थी संगठन, राष्ट्रवादी विद्यार्थी संगठन व युवा स्वाभिमान विद्यार्थी संगठन की ओर से पिछले दो वर्षो से पाठ्यक्रम ऑनलाइन शुरू रहने से संत गाडगेबाबा अमरावती विश्व विद्यालय के तहत आनेवाले संभाग के सभी पांचों जिलों के महाविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग को लेकर िवश्वविद्यालय पर इसके पूर्व अनेक आंदोलन किए गए। तब कुलगुरु ने विदयार्थियों की समस्या शासन स्तर तक पहुंचाने आैर उनके निर्णय के मुताबिक परीक्षा लेने का आश्वासन दिया था आैर सोमवार को सभी विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया था। इस चर्चा के दौरान विधायक रवि राणा भी विद्यार्थियों के साथ वहां मौजूद थे। डॉ. दिलीप मालखेडे ने कहा कि वह विद्यार्थियों की मांग सरकार तक पहुंचा दी है। अब सरकार के निर्णय के मुताबिक ही परीक्षा होगी। चर्चा में राष्ट्रवादी विद्यार्थी संगठन के शहराध्यक्ष आकाश हिवसे, जिलाध्यक्ष प्रथमेश ठाकरे, एनएसयूआी के संकेत बोके, प्रहार संगठन के आकाश खारोडे, भाजयुमो के प्रणीत सोनी व बादल कुलकर्णी, मनसे के धीरज तायडे के अलावा आभिषेक इंगले, सर्वेश खेडकर, सूरज अडालके, ऋषभ देशमुख आदि सहित सैंकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे। 

Created On :   31 May 2022 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story