- Home
- /
- वैक्सीनेशन अभियान का उपायुक्त ने...
वैक्सीनेशन अभियान का उपायुक्त ने लिया जायजा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। कोरोना वैक्सीनेशन के मोर्चे में अब भी संघर्ष कर रहे जिले में वैक्सीनेशन को लेकर जायजा बैठक आयोजित की गई थी। उपायुक्त नरेंद्र वानखेड़े ने इस दौरान नागरिकों से वैक्सीन को समय की मांग बताते हुए सभी से वैक्सीनेशन लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, सभी ने वैक्सीनेशन मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रयास किए हैं, लेकिन भविष्य में किसी भी तरह के खतरे को टालने के लिए 15 से 18 और 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहला और दूसरा डोज होने के बाद सुरक्षा के लिहाज से बूस्टर डोज लेना चाहिए। उपायुक्त वानखड़े ने स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन को भी तेज करने के लिए कहा है। कॉलेजों में कैम्प लगाने की सूचना भी दी है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के आखरी पेपर के दिन वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर शिविर का नियोजन करने के निर्देश भी दिए गए।
Created On :   16 March 2022 2:30 PM IST