परियोजनाग्रस्त अनशनकर्ताओं की बिगड़ी हालत

The deteriorating condition of the project-prone protestors
परियोजनाग्रस्त अनशनकर्ताओं की बिगड़ी हालत
आंदोलन परियोजनाग्रस्त अनशनकर्ताओं की बिगड़ी हालत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ बलिराजा परियोजनाग्रस्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अमरावती जिलाधीश कार्यालय के सामने जारी आंदोलन स्थल पर अनशन पर बैठे 16 महिला-पुरुषों की हालत बिगड़ने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार 13 मार्च को अनशन का 9वां दिन है, लेकिन अब तक परियोजना पीड़ितों की मांगों का निवारण नहीं हो पाया है। इस कारण अब समिति ने आंदोलन तीव्र करने का निर्णय लिया है। 

9वें दिन अनशनस्थल पर विधायक रवि राणा ने भेंट देकर अनशनकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि, अनशनकर्ताओं की मांगों के संदर्भ में संबंधित मंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान केंद्रित करेंगे। अनशनकर्ताओं ने जब तक उनकी मांगें पूर्ण नहीं हो जाती तब तक अनशन जारी रखने का निर्णय लिया है। साथ ही आंदोलन और भी तीव्र और व्यापक स्वरूप में शुरू करने की भूमिका अपनाई है। विदर्भ में सभी परियोजना पीड़ितों को किसी भी झूठे आश्वासन अथवा प्रलोभन में न आते हुए अनशन स्थल पर उपस्थित रहकर इस आंदोलन में साथ में रहने की अपील समिति के अध्यक्ष मनोज चव्हाण, साहेबराव विधले, माणिकराव गंगावने, मंगेश पाटील इंगोले, बबलू दुर्गे, रवींद्र जैन, राजा काले, सचिव धवले, संजय गिद, संजय घाेनडे, मारोतराव भुजबल, विकास राणे, विजय दुर्गे, अजय भोयर, अनिल मुंढे, राजेश शिरगरे ने किया है। 
 

Created On :   14 March 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story