कोरोना से जंग के बीच विकास चक्र रहा निरंतर गतिमान : एड्.ठाकुर

The development cycle was continuously moving between the battle with Corona: Ed.Thakur
कोरोना से जंग के बीच विकास चक्र रहा निरंतर गतिमान : एड्.ठाकुर
ध्वजारोहण समारोह कोरोना से जंग के बीच विकास चक्र रहा निरंतर गतिमान : एड्.ठाकुर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना के खिलाफ पिछले दो साल से जंग शुरू है। इसी के साथ  विकास का चक्र निरंतर गतिमान है।  कोविड केयर सेंटर निर्माण से लेकर टीकाकरण मुहिम प्रभावी तरीके से चलाने तक अनेक चरण सफलता पूर्वक हुए हैं। टीकाकरण ने भी रफ्तार पकड़ी है। स्वास्थ्य सेवा व शल्यक्रिया तक अनेक सुविधाओं का लाभ 17 लाख से अधिक नागरिकों ने लिया है। यह बात राज्य की महिला एवं बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर ने कही। गणतंत्र दिवस के 72 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य सरकारी समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर हुआ । इस अवसर पर पालकमंत्री के हाथों ध्वज फहराया गया। ध्वज को सम्मान के साथ सलामी देने के बाद पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। 

पालकमंत्री ने कहा कि आजादी के साथ ही न्याय, समानता, भाईचारा, एकता के मूल्यों को अपनाकर कर देश ने विश्व में अपनी मजबूत पहचान निर्माण की है। हर संकट पर विजय पाकर आगे भी विकास के चक्र को निरंतर गति देने का संकल्प है। इस समय संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, जिलाधिकारी पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त डा.आरती सिंह, सीईओ अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त डा.प्रवीण आष्टीकर समेत विविध विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पालकमंत्री ठाकुर ने जिले के कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधा आदि विविध क्षेत्र में हुए विधायक बदलाव पर प्रकाश डाला।

Created On :   28 Jan 2022 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story