- Home
- /
- तीर्थक्षेत्र ‘वढा’ के विकास को 25...
तीर्थक्षेत्र ‘वढा’ के विकास को 25 करोड़ की निधि से मिलेगी गति

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। महाविकास आघाड़ी सरकार ने 11 मार्च को तीसरा बजट पेश किया। बजट में चंद्रपुर जिले के ‘वढा’ तीर्थक्षेत्र, व्याघ्र सफारी व वन्यजीव बचाव केंद्र के निर्मिति की घोषणा वित्त व नियोजन मंत्री अजित पवार ने की है। वर्धा-पैनगंगा नदी के संगम पर बसा व साक्षात प्रति पंढरी ‘वढा’ तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए बजट में मंजूर किए गए। राज्य के वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। चंद्रपुर में भी जंगल क्षेत्र बढ़ा है। जिससे शहर समीप 171 हेक्टेयर पर बाघ सफारी साकार की जाएगी।
साथ ही चंद्रपुर में वन्यजीव बचाव केंद्र की निर्मिति करने की घोषणा बजट में की गई। वन्य जीवों से होने वाले नुकसान को टालने के लिए सौरबाड लगाया जाएगा। शुक्रवार को पेश हुए बजट को सत्तापक्ष ने महाराष्ट्र को विकास की दिशा देने वाला बजट बताया है तो विपक्ष ने आश्वासन से दूर भागनेवाला निराशाजनक व दिशाहीन बजट बताया है। चंद्रपुर के वन विभाग के 171 हेक्टेयर जगह पर बाघ सफारी के लिए 5 वर्ष में 286 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। कचराला में सौर ऊर्जा प्रकल्प मंजूर किया गया। इस बजट में चंद्रपुर के धार्मिक व पर्यटन के लिए निधि का प्रावधान किया गया है।
Created On :   12 March 2022 7:52 PM IST