कानून व्यवस्था के लिए बाइक पर सवार होकर अफसर शहर में करेंगे मार्च

The district administration is going to take new steps to secure the traffic of Katni city
कानून व्यवस्था के लिए बाइक पर सवार होकर अफसर शहर में करेंगे मार्च
कानून व्यवस्था के लिए बाइक पर सवार होकर अफसर शहर में करेंगे मार्च

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी शहर के यातायात को सुरक्षित और व्यवस्थित करने जिला प्रशासन नवाचार शुरू करने जा रहा है। प्रत्येक सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों का दल प्रतिदिन शाम पांच बजे के बाद कटनी प्रशासन के मोनो के साथ बाइक से मार्च करेगा। यह दल बेतरतीब खड़े वाहनों, साफ-सफाई, यातायात नियमों का पालन कराने संबंधित कार्यवाही भी करेगा। इस आशय का निर्णय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में लिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, अपर कलेक्टर आर. उमा माहेश्वरी, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा,आयुक्त नगर निगम टी.एस. कुमरे, नगर पुलिस अधीक्षक एम.एल.प्रजापति, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

सफाई, पेयजल का भी करेंगे निरीक्षण
यदि कोई व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों में संलग्न पाया जाता है, तो थाने में भेजकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के समय मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल का निरीक्षण भी किया जायेगा। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सार्वजनिक जगह में धूम्रपान नहीं करने, शांति माहौल कायम रखने, वृद्धों का सम्मान के साथ आगामी चुनावों के दृष्टिगत सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के संबंध में प्रकाश में आने वाले स्थलों का चिन्हांकन कर सामग्री हटाने की कार्यवाही की जायेगी।

एसडीएम, सीएसपी, ननि व अन्य  अधिकारी हेलमेट लगाकर घूमेंगे
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न मोनो मार्च संबंधी बैठक में आगामी त्यौहार और विधानसभ चुनाव के दृष्टिगत शहर में शांतिपूर्ण माहौल, सौहाद्र्र बनाये रखने, यातायात संबंधी व्यवस्थायें बनाये रखने पर भी चर्चा की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिये हैं। इसके अनुसार शहर के प्रत्येक सेक्टर में एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसआई, यातायात पुलिस, नगर निगम के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी शाम पांच बजे के बाद समय निर्धारित कर मोटर साइकिल से रात सवा 12 बजे तक यह टीम हेलमेट लगाकर कटनी जिला प्रशासन के मोनो के साथ शहर का भ्रमण करेगी। इस दौरान टीम द्वारा बेतरतीब खड़े वाहनों के नम्बर नोट कर वीडियोग्राफी की जायेगी। वाहन मालिक की उपस्थिति में समझाईश दी जायेगी। कोई व्यक्ति मदिरापान या नशा करके घूमता पाया जाएगा, उसे घर जाने को कहा जायेगा तथा उसका फोन नम्बर इत्यादि नोट किया जायेगा। देर रात अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के फोन नम्बर और पहचान नोट की जायेगी।

 

Created On :   29 Sept 2018 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story