- Home
- /
- वेंटिलेटर निर्माण कंपनी से जिलाधीश...
वेंटिलेटर निर्माण कंपनी से जिलाधीश ने मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती के जिला महिला अस्पताल (डफरिन) के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में आग लगने के कारण की जांच पूरी हो गई है। मामले में वेंटीलेटर में आग अंदर से लगी जिससे उसको जिम्मेदार माना जा रहा है। घटना को लेकर शिलर हेल्थकेयर प्रा.लि. जांच के बाद अपना जवाब दे चुकी है लेकिन एक बार और उससे जवाब मांगा गया है। इसके बाद जिम्मेदार तय कर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डफरिन के एसएनसीयू में सोमवार को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने पहुंचकर जांच की जिसमें विद्युत की वायरिंग में कोई खामी नहीं मिली। शिलर हेल्थकेयर इंडिया प्रा.लि. वेंटीलेटर की वायरिंग भी ठीक मिली लेकिन उसकी स्क्रीन जली हुई थी। वहीं, डीडी अकोलो और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इलेक्ट्रीकल विभाग की जांच में सामने आया कि उपकरण में अचानक से आग लगी। ऐसा उस समय हुआ जब लाइट जाने के बाद उसे जनरेटर पर शिफ्ट किया गया। वेंटीलेटर में इनबिल्ट स्टेबलाइजर नहीं होने से आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि शिलर कंपनी तकनीकि बिंदुओं को बताकर बचने का प्रयास कर रही है लेकिन घटना की जिम्मेदारी होना तय है। ऐसे में जिलाधिकारी पवनीत कौर ने शिलर हेल्थकेयर से दो दिन में जवाब मांगा है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   11 Oct 2022 3:42 PM IST












